Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लखनऊ में बच्चों के लिए प्रीमियर स्कूल चेन “द प्राईड एंड जाय” का शुभारंभ

लखनऊ में बच्चों के लिए प्रीमियर स्कूल चेन “द प्राईड एंड जाय” का शुभारंभ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आज लखनऊ के गोल्फ क्लब में आयोजित एक समारोह में यूपी की पहली प्रीमियर स्कूल चेन “द प्राईड एंड जाय” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह स्कूल बच्चों को संपूर्ण रूप से विकसित करने का एक अनोखा प्रयोग है। उन्होंने बताया कि इस स्कूल का पाठ्यक्रम इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि बच्चों के लिए एक उल्लासपूर्ण वातावरण तैयार किया जा सके, जिसमें वे अन्वेषण के साथ-साथ रचनात्मक कार्यों के लिए प्रेरित हो सकें।
ब्रजेश पाठक ने स्कूल के महत्व और उद्देश्य को बताते हुए कहा, “यह स्कूल बच्चों को एक समग्र विकास के लिए मंच प्रदान करेगा, जिससे वे अपने भीतर छुपी हुई प्रतिभाओं को पहचान सकेंगे और उन्हें निखार सकेंगे।”
स्कूल की संस्थापक सदस्य श्यामली मिश्रा ने स्कूल के पाठ्यक्रम और उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस स्कूल का मुख्य मकसद बच्चों के लिए भविष्य में एक मजबूत शैक्षिक आधार तैयार करना है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य बच्चों को सिर्फ शैक्षिक दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि मानसिक, शारीरिक और रचनात्मक दृष्टिकोण से भी सशक्त बनाना है।”
उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल यह स्कूल लखनऊ के सात अलग-अलग इलाकों में एक साथ शुरू किया गया है, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को इसका लाभ मिल सके।