Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाथरस की हींग को विश्व स्तर पर पहुंचाने की बनाई कार्य योजना

हाथरस की हींग को विश्व स्तर पर पहुंचाने की बनाई कार्य योजना

हाथरस। पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा के कैम्प कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलायी जा रही ओ.डी.ओ.पी. योजना के अंतर्गत हाथरस की मशहूर हींग को बढावा देने हेतु नगर के व्यपारियों एवं जी.एम.डी.आई.सी. के साथ मीटिंग की गयी।मीटिग में पालिका अध्यक्ष द्वारा ओ.डी.ओ.पी. योजना के अंतर्गत कराये जाने वालें कार्यों की कार्य योजना तैयार की गयी और जल्द से जल्द कलस्टर बनाने के लिए तथा हाथरस की हींग को पूरे विश्व में मशहूर बनाये जाने हेतु बैठक में कार्ययोजना तैयार की गयी। बैठक में जी.एम.डी.आई.सी. के साथ मिलकर कलस्टर के माध्यम से उसमें लैब, शोध, ट्रेनिंग सेंटर के रूप में डिजायन किये जाने हेतु चर्चा की गयी।