Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सर्राफा व्यापारी की हत्यारोपी गिरफ्तार

सर्राफा व्यापारी की हत्यारोपी गिरफ्तार

महाराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।थाना महराजगंज/एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना महराजगंज पर पूर्व से पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या से संबंधित विवेचना के दौरान प्रकाश में आयी, अभियुक्ता हंसा देवी पत्नी कमलेश निवासिनी गढी मजरे अतरेहटा थाना महराजगंज जनपद रायबरेली को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है, जिसकी निशादेही पर 01 अदद ईंट का टुकडा आलाकत्ल बरामद किया गया है।विवेचना कर रही पुलिस टीम ने बताया कि अभियुक्ता के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

मृतक के पुत्र ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी अगले दिन मिला शव

उल्लेखनीय है कि दिनांक 02 मई 2022 को प्रार्थी मुकेश कुमार यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी याकूबगंज मजरे व पो0 सोथी थाना महराजगंज रायबरेली ने अपने पिता रामनरेश यादव की थाना महराजगंज पर गुमशुदगी दर्ज करायी थी। दिनांक 03 मई 2022 को थाना महराजगंज क्षेत्रान्तर्गत गढी मजरे अतरेहटा में रामकिशोर मौर्या के बाग के पास खेत में रामनरेश यादव का शव मिला था । प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा प्रभारी निरीक्षक महराजगंज व फॉरेंसिक/पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना महराजगंज पर मुकदमा अपराध संख्या अज्ञात पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी।

पूछताछ का विवरण

उपरोक्त घटना की जांच कर रही पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्ता ने बताया कि मैने, मृतक रामनरेश यादव जो कि सर्राफा व्यवसायी था, उससे कुछ आभूषण अपने एक रिश्तेदार को दिलवाये थे, जिसका सारा पैसा बाकी था और रामनरेश यादव लगातार पैसा मांग रहा था । जिस कारण मैने दिनांक 01 मई 2022 को ईंट से मारकर रामनरेश की हत्या कर दी थी। यह बात भी प्रकाश में आयी है कि मृतक रामनरेश तथा अभियुक्ता के बीच मधुर संबंध थे। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उप-निरीक्षक संतोष कुमार थाना महराजगंज से तथा उप-निरीक्षक अमरेश त्रिपाठी प्रभारी एसओजी, उप-निरीक्षक पंकज सोनकर प्रभारी सर्विलांस तथा उनकी टीम के अन्य साथी जनपद रायबरेली से मौजूद रही।