Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एलआईसी ऐजेंट से बैंक मैनेजर बन की आनलाईन ठगी

एलआईसी ऐजेंट से बैंक मैनेजर बन की आनलाईन ठगी

कानपुर दक्षिण। किदवईनगर थानाक्षेत्र के साकेत नगर निवासी बालक राम अरोड़ा ने बताया कि उनके पास एक अज्ञात  नम्बर से फोन आया। जिसने अपने आपको एलआईसी बैंक का मैनेजर मिश्रा बता कर बात की, और मुझे बातों मे फंसाकर बोला की अरोड़ा जी आप अपनी केवाईसी कम्पलीट करवा लो, जिसकी बातों मे आकर मैने केवाईसी पूरी करने के चलते सारे जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड,पैन नम्बर, मेल आईडी,सहित सभी की फोटो व्हाटसऐप के माध्यम से भेज दी।जिसके बाद ठगी करने वाले ने दस्तावेज की जाँच के लिये आठ से दस बार ओटीपी नम्बर पूछ कर चार बार मे 19250रूपये निकाल लिये। वही पीएनबी बैंक द्वारा भेजे गयेे खाते का बैंलस मैसज देखने के बाद बालकराम को पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है। जिसके बाद बालकराम ने अपने मित्र द्वारा पुलिस से संपर्क कर किदवई नगर थाने मे लिखित शिकायत दी। जिसके बाद तहरीर के आधार पर किदवईनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की।