Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कार्य बहिष्कार पर कर्मचारियों ने टोल गेट बंद कर राजमार्ग के आवागमन को किया प्रभावित, जानें वजह

कार्य बहिष्कार पर कर्मचारियों ने टोल गेट बंद कर राजमार्ग के आवागमन को किया प्रभावित, जानें वजह

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पांच महीने से वेतन न मिलने से नाराज इटौरा बुजुर्ग स्थित टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर हंगामा करना शुरू कर दिया। गेट बंद होने की वजह से राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पहुंचे डायल 112 पुलिस ने गेट को खुलवा कर आवागमन बहाल कराया है ।लखनऊ प्रयागराज मार्ग स्थित इटौरा बुजुर्ग टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने पांच महीने का वेतन ना मिलने की वजह से कार्य का बहिष्कार करते हुए केबिन से बाहर निकल आए और हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। टोल प्लाजा के वरिष्ठ कर्मचारियों के समझाने बुझाने के बावजूद भी मामला शांत नहीं हुआ। वाहनों की लंबी कतार को देखते हुए टोल प्लाजा के द्वितीय प्रबंधक द्वारा डायल 112 पुलिस को बुलाया गया। जिसके बाद पुलिस ने टोल प्लाजा के किनारे वाले दोनों मार्ग को खुलवा कर आवागमन शुरू कराया। इस बीच टोल नाका से बिना कर दिए हुए ही वाहन आते जाते रहे।इस बाबत टोल प्लाजा के वरिष्ठ प्रबंधक असद ने बताया कि दूसरे टोल से कर्मचारियों को बुलाया गया है। देर रात तक राजस्व वसूली का कार्य फिर से शुरू हो जाएगा।