Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » AC कमरे में सोते रहे नोडल अधिकारी, नेटवर्क की समस्या से PM से संवाद नहीं कर सके लाभार्थी

AC कमरे में सोते रहे नोडल अधिकारी, नेटवर्क की समस्या से PM से संवाद नहीं कर सके लाभार्थी

महराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।  ब्लाक प्रांगण में आयोजित पीएम मोदी द्वारा 15 जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का मखौल तब उड़ता दिखा, जब कार्यक्रम क़ो सफल बनाने का जिम्मा उठाने वाले नोडल अधिकारी बनकर आये लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता डी0 के0 कुरील बीडीओ कार्यालय में एसी का लुफ्त उठाते हुए सोते नजर आये।  बताते चलें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ब्लाक प्रांगण में पीएम मोदी की वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के लिए पण्डाल लगाकर लाभार्थियों से संवाद कराने के लिए जहां ग्राम विकास अधिकारी , ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, उचित दर विक्रेता दुकानदार लाभार्थियों को ढूंढकर कार्यक्रम में लाने में पसीना बहाते रहे। कड़ी धूप में पण्डाल के नीचे एकत्र लाभार्थी जहां पीएम मोदी के लाइव आने का इन्तजार कर रहे थे। वहीं पूरे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी लोक निर्माण विभाग के एक्सईन डी0के0 कुरील खण्ड विकास अधिकारी शकील अहमद के कार्यालय में लगी एसी में सोते नजर आये। इस दौरान कार्यक्रम क़ी जानकारी लेने पर वह आनन फानन में उठकर कार्यक्रम स्थल की ओर भागतें नजर आए। नोडल अधिकारी क़ी लापरवाही का ही नतीजा रह, जिसके चलते मौके पर संवाद कार्यक्रम मे नेटवर्क की समस्या से लाभार्थी पीएम मोदी से संवाद नही कर सके। इस दौरान बीडीओ शकील अहमद, एपीओ राजीव त्यागी, ग्राम पंचायत अधिकारी शिखर शुक्ला, अतुल कुमार, वैभव मिश्रा के अलावा क्षेत्र के ग्राम प्रधान व कोटेदार उपस्थित रहे।