Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राज्यमंत्री ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाभार्थियों को आवासीय योजनाओं की बांटी चाभियां

राज्यमंत्री ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाभार्थियों को आवासीय योजनाओं की बांटी चाभियां

सरकार लाभ परक व कल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को कर रही है लाभान्वित: दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद रायबरेली के फिरोज गांधी महाविद्यालय में हिमाचल प्रदेश के शिमला से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लखनऊ लोकभवन से संबोधन व पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत आयोजित सजीव प्रसारण कार्यक्रम एवं लाभार्थियों के साथ संवाद का जिला स्तरीय कार्यक्रम को मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह व जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव आदि जनों द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने इस मौके पर ऑडिटोरियम में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभपरक व कल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों व उत्कृष्ट खेती करने वाले किसानों एवं संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री का लखनऊ के लोकभवन स्थित ऑडिटोरियम में वर्चुअल आयोजित कार्यक्रम किया गया। जिसमें सरकार की विभिन्न लाभ परक योजनाओं से सम्बन्धित जनपद से 60 लाभार्थियों को नामित नोडल अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।इसी क्रम में जनपद के समस्त विकास खण्डों में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सूचना विभाग से आई एलईडी वैन के माध्यम से भी दिखाया गया।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रिज मैदान से देश के प्रधानमंत्री ने सजीव प्रसारण के दौरान वर्चुअल द्वारा एक क्लिक के माध्यम से ऑनलाईन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत के तहत 11वीं किस्त, देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को 21 हजार करोड़ रूपये से अधिक की राशि उनके खातों में पलभर में स्थानान्तरित कर प्रत्यक्ष लाभ दिया गया। सजीव प्रसारण में देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मेरे जीवन में एक विशेष दिवस भी है, इस विशेष दिवस पर देवभूमि को प्रणाम करने का मौका मिले, इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार ने किसानों को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया है उसके सुख समृद्धि में अच्छी बढ़ोत्तरी हो तथा किसानों के अधिकारों व सुरक्षा आदि के लिए सरकार पूरी तरह दृढ संकल्पित है।
इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्य मंत्री ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत साधु-संतों व कृषि देश रहा है। 75 प्रतिशत आबादी गांव में रहती है। जो अधिकांश खेती पर निर्भर है। सरकार द्वारा किसानों के लिए लाभ परक योजनाएं चला रही है। जिसका लाभ किसानों को दिलाना है। सरकार द्वारा हर घरों में शौचालय, बिजली, पानी, प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास आदि योजनाओं से गरीब व किसानों को लाभ दिलाया जा रहा है।
आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न लाभ परक व कल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र व रिवाल्विंग फण्ड प्रमाण पत्र वितरण सहित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण के लाभार्थियों आवास की चाभी देकर उनका उत्साह वर्धन भी किया। आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिचवाई।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी एस0एन0 चौरसिया, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपकृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, ईओ नगर पालिका, एडीआईओ इंजेश सिंह आदि अधिकारी व गणमान्यजन सहित बड़ी संख्या में किसान व सरकार योजनाओं के लाभार्थी बन्धु भी उपस्थित रहे।