Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षकों को बेवजह न करें परेशान,करें समाधान

शिक्षकों को बेवजह न करें परेशान,करें समाधान

हाथरस। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया और शिक्षकों के समस्याओं के समाधान की मांग की गई।बीएसए को ज्ञापन सौंपकर कहा गया है कि वर्ष 2011 में अद्यतन हुई परिषदीय शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों के एरियर के भुगतान के आदेश नहीं किए गए हैं। शिक्षकों के एरियर भुगतानके आदेश किये जायें। पिछले सात-आठ वर्षों से प्रधान अध्यापक प्राथमिक विद्यालय, सहायक अध्यापक उच्चतर प्राथमिक विद्यालय तथा 10 वर्ष से प्रधानाध्यापक उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के पद पर शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हुई है। जिसे शिक्षकों की वरिष्ठता सूची के आधार पर पदोन्नति की कार्यवाही की जाए। विभाग में अनेक शिक्षक 6 माह से अधिक समय से निलम्बित चल रहे हैं। जबकि 2-3 माह के अन्दर जांच कर लेते हुए शिक्षकों को बहाल किया जाना चाहिए। कई शिक्षकों के पिछले वर्ष से वेतन रुके हुए हैं। जबकि शिक्षा विभाग कार्य से बीआरसी पर शिक्षक बुलाए गए थे, उनके संबंध में भी शीघ्र कार्यवाही की जाए।वर्तमान में 20 मई से 15 जून तक परिषदीय शिक्षक का ग्रीष्मावकाश है और ग्रीष्मावकाश के दौरान यू डाइस फीडिंग अथवा अन्य कार्यों के लिए शिक्षकों को बुलाकर परेशान न किया जाए और न ही अनावश्यक रूप से शिक्षकों के वेतन रोकने व कार्यवाही करने की धमकी दी जाए। विद्यालय प्रबंध समिति के जेबीएसए खाते खुलवाने हेतु विभाग द्वारा निर्देश दिए गए हैं। जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा प्रत्येक ब्लॉक में नहीं है। जिन ब्लॉकों में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा नहीं है वहां शाखा खुलवाने हेतु प्रयास किए जाएं। कार्यालय में सत्यापन कार्य के लंबित होने के कारण कलेक्ट्रेट, विकास भवन, ब्लॉक कार्यालय में संबद्ध लिपिकों को बीएसए ऑफिस बुलाकर शिक्षकों के लंबित कार्य समाप्त कराए जाएं। एआरपी व एसआरजी द्वारा विद्यालयों में शैक्षिक सपोर्ट के दौरान पोर्टल पर शिक्षकों को अनुपस्थित दर्शा दिया जाता है। जबकि संबंधित शिक्षक नियमानुसार अवकाश पर अथवा विभागीय कार्य से ब्लॉक कार्यालय या अन्यत्र होते हैं। एआरपी व एसआरजी द्वारा किए जाने वाले शिक्षक सपोर्ट का कैलेंडर तैयार कराकर 1 माह पूर्व सार्वजनिक कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा के साथ योगेंद्र शर्मा, संतोष शर्मा, शशी कुलश्रेष्ठ, राकेश शर्मा, माधव उपाध्याय, विजय वीर सिंह, नितेश वार्ष्णेय आदि तमाम शिक्षक शामिल थे।