Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने विभागों को निर्माण व अन्य कार्य हेतु भूमि उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

डीएम ने विभागों को निर्माण व अन्य कार्य हेतु भूमि उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में विभिन्न विभागों को भूमि उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में चकबन्दी भूमि सम्बन्धी प्रकरण/एनएचएआई/गंगा एक्सप्रेस वे/एलपीजी पाइप लाइन प्रोजेक्ट रिव्यू के सम्बन्ध में आज बैठक आहूत की गई।बैठक में तहसील सलोन में स्वास्थ्य उपकेन्द्र बेढ़ौना के निर्माण हेतु भूमि, जनपद न्यायालय/ग्राम न्यायालय/आउटलाइंग कोर्ट हेतु भूमि, पुलिस चौकी, थाना, आवासीय परिसर हेतु भूमि, उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के मीडिएशन सेन्टर निर्माण, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय गुण्डा-रसूलपुर रायबरेली हेतु, ट्रान्सपोर्ट नगर हेतु भूमि, संस्कृति अनुभाग-अवध केसरी राना बेनी माधवबक्श सिंह की स्मृति में सभागार निर्माण हेतु भूमि, उप मण्डी स्थल के निर्माण हेतु, प्राथमिक विद्यालय-पूरे भिखारी मजरे नकफुलहा हेतु, 132 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र बावन बुजुर्ग बल्ला हेतु, बाल विकास परियोजना कार्यालय भवन सतावं हेतु, नाईपर संस्थान हेतु, आवासीय समेकित विद्यालय के निर्माण हेतु, सई नदी के किनारे रिवर फ्रन्ट डेवलपमेंट, पंचायत भवनों में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार को निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा निर्माण कार्य हेतु भूमि उपलब्ध कराने जाने हेतु अपेक्षा की गई है। उस विभागों को शासन के निर्देशों के अनुपालन में निर्माण व अन्य कार्य हेतु नियमानुसार कार्यवाही करते हुए भूमि उपलब्ध कराया जाए।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, आदि सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।