Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 14 जून तक अंतिम तिथि पेंशन का आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य

14 जून तक अंतिम तिथि पेंशन का आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य

चन्दौली। जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को अवगत कराना है कि जनपद में वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे कुल 86702 लाभार्थियों के सापेक्ष अभी तक कुल 41424 लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण कराया गया है। शेष 45278 लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण नही कराया गया है। 6 जून को गुगल मीट पर वीडियोकान्फ्रेन्सिग के माध्यम से निदेशक/प्रमुख सचिव द्वारा शत-प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण कराने हेतु निर्देश दिये गये, और साथ-साथ यह भी निर्देश दिये गये कि 14 जून तक शेष लाभार्थी भी अपना आधार प्रमाणीकरण किसी भी नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र/नजदीकी उप डाकघर पर जाकर पोस्टल बैक सर्विस के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें। आधार प्रमाणीकरण न कराये जाने वाले लाभार्थियों की पेंशन का भुगतान नही किया जायेगा। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व लाभार्थी का होगा।