Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मनोरंजन » 10 बड़े यूट्यूबर में शामिल हुए इटावा के मृदुल तिवारी

10 बड़े यूट्यूबर में शामिल हुए इटावा के मृदुल तिवारी

यूट्यूब पर एक करोड़ तेईस लाख सब्सक्राइबर, बहन प्रगति को देते है अपनी सफलता का श्रेय
इटावा फ्रेंड्स कालौनी में शादी समारोह में शामिल होने बहन प्रगति व मित्र नितिन के साथ पहुँचे मृदुल
जल्द ही एक बड़े पर्दे की फिल्म में नजर आएंगे मृदुल, नितिन, प्रगति
इटावा। महज 21 साल की उम्र में इटावा के मृदुल तिवारी यूट्यूब के बादशाह बन गए हैं हंसी से भरपूर उनके कई वीडियो यूट्यूब पर बड़ी तेजी से वायरल हुए और करोड़ों लोग उनके वीडियो को देख चुके हैं। मृदुल, नितिन, प्रगति जल्द ही एक बड़े पर्दे की फिल्म में नजर आएंगे।
इटावा के फ्रेंड्स कालौनी में अपनी बहन प्रगति व मित्र नितिन के साथ पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मृदुल कल शहर आये थे।
इस दौरान मृदुल ने कहा कि पूरे देश ने जो प्यार व सम्मान दिया है इसी बजह से आज उनके यूट्यूब पर एक करोड़ तेईस लाख सब्सक्राइबर हो गए हैं।
मृदुल के वीडियो में हँसते गुदगुदाते दोस्तों की मस्ती और मसखरी होती है। यूट्यूब ने उन्हें सिल्वर, गोल्ड, डायमंड बटन देकर सम्मानित किया है। मृदुल का नाम देश के टॉप टेन सबसे सफल यूट्यूबर में शामिल है। इटावा जनपद के लवेदी में जन्मे मृदुल तिवारी को बचपन से फ़ोटो खींचने का बहुत शौक था। इसके लिए उन्होंने नया कैमरा खरीदा और नोएडा में फोटो खींचने का काम करने लगे उस समय मृदुल की उम्र महज 17 साल की थी। 17 साल के मृदुल की फोटो के भी सैकड़ों युवा दीवाने थे और मृदुल की पहचान युवा फोटोग्राफर के नाम से नोएडा में बन गई थी। नोएडा का युवा वर्ग फोटो खिंचवाने के लिए मृदुल को ही बुलाता था। उसी दौरान मृदुल ने देखा कि तमाम लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं और अपना नाम कमा रहे हैं तो मृदुल ने भी वीडियो बनाने की सोची। और उन्होंने अपने दोस्त नितिन के साथ वीडियो बनाना शुरू किया लेकिन दर्जनों वीडियो डालने के बाद भी नितिन मृदुल को सफलता नहीं मिली। इसी दौरान मृदुल ने अपनी बहन प्रगति के साथ ‘भाई बहिन का प्यार’ वीडियो बनाया जिसे एक दिन में 43 लाख लोगों ने देखा। बस उसी वीडियो से मृदुल की पहचान बनी। इसके बाद मृदुल के वीडियो लगातार वायरल होते चले गए। वर्तमान में ‘ द मृदुल ‘ यूट्यूब चैनल पर 93 वीडियो अपलोड कर चुके है और चैनल की कुल दृश्य संख्या “तीन अरब दो सौ बहत्तर लाख चार सौ अड़तालीस हजार एक सौ बासठ” है। मृदुल को अपने बाबा से बहुत प्यार है और बाबा लवेदी में रहते हैं। मृदुल को अभिनेता में रनवीर सिंह व कामेडी अभिनेता में राजपाल यादव काफी पसन्दीदा है।
मृदुल ने बताया कि डेढ़ साल में 12 मिलियन का सफर पूरा किया यह सभी देशवासियों का प्यार है। मृदुल बीते दिनों की याद करते हुए कहते है कि 2018 में इंटर की पढ़ाई करने के बाद कॉलेज देख रहे थे कि हम क्या करें तो मुझे होटल मैनेजमेंट का कोर्स पसंद था तो गलगोटिया में एडमिशन लिया लेकिन घरवालों ने मना कर दिया तो एडमिशन कैंसिल करा दिया साल खराब हो गयी। फिर सोचा कि एक साल बाद एडमिशन लेंगे। तब तक और कुछ शुरू किया जाए तो फोटोग्राफी के बाद वीडियो बनाने शुरू किए , लेकिन 40 वीडियो डालने के बाद सिर्फ 1600 सब्सक्राइबर हो पाए। बड़ी निराशा हुई , जो सफलता हम चाहते थे वो नही मिल रही थी एक बार तो सोचा कि वीडियो बनाना बंद कर दे, पर हम पीछे नही मुड़े और एक वीडियो अपनी बहन प्रगति के साथ ‘भाई बहिन का प्यार’ बनाया जो एक दिन में 4.3 मिलियन लोगों ने देखा। उस वीडियो को देश भर से प्यार मिला तो पुनः दूसरा वीडियो भाई बहन का प्यार पार्ट 2 बना दिया। उसके बाद स्कूल लाइफ नाम की वीडियो बनाई जो 25 मिलीयन तक चली गई जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था। उस दौरान अन्य यूट्यूबर के जो वीडियो वायरल होते थे वह 4-5 मिलीयन तक जाते थे लेकिन 25 मिलियन अपने आप में एक रिकॉर्ड था। मृदुल ने बताया कि सारे वीडियो की स्क्रिप्ट वह स्वयं और उनकी टीम द्वारा ही लिखे जाते हैं। मृदुल व नितिन व प्रगति के पारिवारिक वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। मृदुल ने बताया कि आगे बढ़ाने में बाबा – पिता का भी पूरा सहयोग रहा है । मृदुल को बाबा से बहुत प्यार है क्योंकि बचपन में बाबा का साथ छूट गया था लेकिन मुझे हमेशा यह लगता है सब उनके आशीर्वाद से ही संभव हुआ है। बचपन में बाबा ने मुझे साइकिल पर बैठाने के लिए अपनी साइकिल पर छोटी सी गद्दी लगवा दी थी बाबा का वह प्यार आज भी मुझे याद है। मृदुल, नितिन, प्रगति की तमन्ना है कि वह जीवन भर लोगों को यूं ही हँसाते गुदगुदाते रहें।