Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी

अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी

हाथरस। अवैध शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन, भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थाना मुरसान के अंतर्गत ग्राम रामगढ़, लुहेटा, कस्बा मुरसान व अन्य अवैध शराब के संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही की गई।इस दौरान आबकारी अपराध से संबंधित किसी प्रकार के मादक पदार्थ या अवैध शराब की बरामदगी नही हुई। ग्राम रामगढ़ में चौपाल लगाकर सामान्यजन को अवैध, सस्ती व नकली मदिरा के सेवन से जनस्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया एवं अपील की गई कि यदि उनके गांव या आसपास कहीं भी कोई व्यक्ति अवैध शराब बना रहा हो या बेच रहा हो तो सूचना अविलंब आबकारी व पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। कार्यवाही के दौरान आवकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कृष्ण मुरारी सिंह व उप निरीक्षक आदेश कुमार, कोतवाली मुरसान मय टीम उपस्थित थे। अवैध शराब के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा।