Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य सचिव ने जनपद उन्नाव की ग्राम पंचायत मऊ में आयोजित ग्राम चाैपाल में किया प्रतिभाग 

मुख्य सचिव ने जनपद उन्नाव की ग्राम पंचायत मऊ में आयोजित ग्राम चाैपाल में किया प्रतिभाग 

ग्राम चौपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया तथा लगाये गये स्टॉलों का किया निरीक्षण 

विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का किया वितरण 

उन्नाव,लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जनपद उन्नाव की ग्राम पंचायत मऊ में आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम चौपाल में लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। मुख्य सचिव ने पात्र लाभार्थियों को ट्रैक्टर का वितरण,भूसादान, ई.रिक्शा वितरण, बाल विकास पुष्टाहार के लाभार्थियों का अन्नप्रासन व गोद भराई आदि कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने घर.घर बैंकिंग सुविधा के लिए बी0सी0 सखी आरती सिंह तथा सर्वाधिक बिजली का बिल जमा करने के लिए विद्युत सखी रीतू को प्रशस्ति प्रदान किया। इसके अतिरिक्त विद्युत सखियों को थर्मल प्रिन्टर, बी0सी0 सखी को ई.पॉश मशीन, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी का वितरणए आयुष्मान कार्ड का वितरण तथा पी0डी0एस0 दुकान आवंटन पत्र का वितरण भी किया। इस अवसर पर 201 कुन्तल भूसा गोवंश आश्रय स्थल के लिए दान के माध्यम से प्राप्त किया गया। मुख्य सचिव ने राज राजेश्वरी माता मन्दिर पहुंचकर पूजा.अर्चना की तथा ग्राम पंचायत मऊ के बहुउद्देशीय पंचायत परिसर का निरीक्षण तथा वहां पौधरोपण भी किया।इस दौरान जिलाधिकारी रवींद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक,दिनेश त्रिपाठी व मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, उपजिलाधिकारी बांगरमऊ अंकित शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।