Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी की जेम बालिकाओं ने अपनी कला से सभी का मन मोहा

एनटीपीसी की जेम बालिकाओं ने अपनी कला से सभी का मन मोहा

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एनटीपीसी ऊंचाहार में बालिका सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार, प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मानव संसाधन विभागाध्यक्ष वंदना चतुर्वेदी ने स्वागत भाषण दिया। ‘नन्हीं प्रतिभाओं, बुलंदी के पंख’ टैगलाइन को आत्मसात करते हुए बालिका सशक्तिकरण अभियान की प्रतिभागी बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में चार चांद लगाएं। बच्चों ने कार्यक्रम में डांस, गीत व नाटक प्रस्तुति आदि के माध्यम से अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। इसी के साथ नन्हीं बालिकाओं ने पर्यावरण संरक्षण, जल बचाओ और प्लास्टिक के न्यूनतम प्रयोग आदि पर भी प्रस्तुति दी।इसके अलावा महिलाओं को निरंतर रूप से प्रेरित करने वाली भारतीय महिलाओं की जीवनी को बालिकाओं ने अत्यंत मनोरम रूप में प्रस्तुत किया, इन झांकियों में झांसी की रानी, किरण बेदी, अहिल्याबाई होलकर, कल्पना चावला व लता मंगेशकर आदि की झांकियां शामिल रहीं। बालिकाओं ने सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के दौरान सीखे आत्मरक्षा के गुरों को भी सभी के समक्ष करके दिखाया और सभी को अपनी सशक्ति और दक्षता का परिचय दिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री समैयार ने कहा कि बालिका सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी बच्चियों में आए बदलावों को देखकर हम सभी बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चियों द्वारा की गई प्रस्तुति को देखकर ये कहा जा सकता है कि बच्चियों के सशक्तिकरण हेतु आयोजित ये कार्यक्रम अपने मिशन में सफल हुआ है।सम्पूर्ण कार्यक्रम की मार्गदर्शिका मनीषा समैयार व वंदना चतुर्वेदी ने बालिकाओं में आए आत्मविश्वास की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर रूप से सीखने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बालिकाओं को उनकी पढ़ाई व करियर में आगे बढ़ाने के लिए उनके माता-पिता से अपील की।महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस के झा, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, महाप्रबंधक (सेफ्टी अकादमी) ए के डैंग, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) एस के मंडल, डी सी सीआईएसएफ, ए सी सीआईएसएफ, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि, अन्य वरिष्ठ कर्मचारी व प्रतिभागी बालिकाओं के अभिभावकों आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चियों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक (सीएसआर) स्नेहा त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
2 Attachments