Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीसी टीवी कैमरे व ड्रोन से होगी चौराहों की स्वच्छता व सौंदर्यीकरण की निगरानी

सीसी टीवी कैमरे व ड्रोन से होगी चौराहों की स्वच्छता व सौंदर्यीकरण की निगरानी

हाथरस। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पं.आशीष शर्मा ने चौराहों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न चौराहों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने बताया कि नगर के विभिन्न चौराहों का सौन्दर्यीकरण कार्य द्रुत गति से चल रहा है। जिन चौराहों का सौंदर्यीकरण हो चुका है, वहां स्वच्छता व सौंदर्यीकरण की निगरानी के लिए सीसी टीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। पालिकाध्यक्ष ने आगे बताया कि इसी क्रम में महावीर चौक नयागंज व मस्जिद वाले चौराहे पर सीसी टी वी लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने नगर की जनता से आव्हान किया कि नगर में सौन्दयीकृत चौराहों की एक ओर जहां सीसी टीवी कैमरे की नजर होगी वहीं आप सभी का योगदान भी अपेक्षित है। चौराहों को स्वच्छ व साफ सुथरा रखने हेतु आप सभी से अपेक्षा है कि चौराहों पर कूड़ा करकट न फैलाएं, पॉलिथीन के स्थान पर कपड़े अथवा कागज के थैले का इस्तेमाल करें, इस कार्य में अपने साथ साथ और लोगों को भी जागरूक करें।चौराहों के निरीक्षण में अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार, सीएसआई राम बहादुर पटेल व संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।