Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जेम की नन्हीं प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने एनटीपीसी पहुंची उपायुक्त उद्योग

जेम की नन्हीं प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने एनटीपीसी पहुंची उपायुक्त उद्योग

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा चलाए जा रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान में प्रतिभाग कर रही बालिकाओं के हुनर को परखने के लिए तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह ने एनटीपीसी ऊंचाहार का दौरा किया। नेहा सिंह ने एनटीपीसी स्थित डीएवी स्कूल में चल रहे बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम में नन्हीं बालिकाओं के साथ समय गुजारा तथा उनसे सवाल-जवाब किए। पिछले लगभग एक माह से चल रहे इस कार्यक्रम में बालिकाओं ने गीत, नृत्य, कला तथा आत्मरक्षा के जिन गुरों को सीखा, उसे देखकर उपायुक्त उद्योग बहुत प्रभावित हुई तथा इन बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि एनटीपीसी का यह प्रयास ना केवल बालिका सशक्तिकरण अभियान का एक हिस्सा है बल्कि नारी शक्ति को एक सशक्त अवसर देकर उन्हें समाज व देश में अपना योगदान देने का भरपूर अवसर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र की अन्य बालिकाओं तथा उनके अभिभावकों को प्रेरणा मिलेगी और वे भी आगे अवसर मिलने पर बालिकाओं को शिक्षित करने की ओर उन्मुख होंगे।मानव संसाधन विभाग की प्रमुख वंदना चतुर्वेदी ने उपायुक्त उद्योग का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। उपायुक्त उद्योग ने बालिकाओं की गतिविधियों का अवलोकन करते हुए उनके द्वारा निर्मित हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी को भी देखा और उनकी जिज्ञासु भावना को समझते हुए संबंधित सवालों का जवाब दिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बालिकाओं को प्रेरक पुस्तकों का वितरण किया तथा व्यक्तित्व को निखारने वाली पुस्तकों को जीवन का सच्चा हितैषी समझने की अपील की।इस अवसर पर नैगम सामाजिक दायित्व की पूरी टीम व राजभाषा अधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।