Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम की अध्यक्षता में रायबरेली विकास प्राधिकरण सम्बन्धी प्रकरण बोर्ड की हुई बैठक

डीएम की अध्यक्षता में रायबरेली विकास प्राधिकरण सम्बन्धी प्रकरण बोर्ड की हुई बैठक

डीएम ने कर्मचारियों द्वारा कार्यो में लापरवाही करने पर लगाई फटकार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने रायबरेली विकास प्राधिकरण के सभागार में पीएम आवास, विकास प्राधिकरण सम्बन्धित प्रकरण/बोर्ड बैठक के अनुपालन आख्या के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारी/कर्मचारियों से जनपद रायबरेली में विकास प्राधिकारण के कार्यो के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अधिकारी व ऐरिया वाइज कर्मचारियों से जनपद में विकास प्राधिकारण द्वारा निर्माण कार्यो व सीलिंग/ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के बारे में जानकारी ली गई। कार्मचारियों द्वारा सही जानकारी न दिये जाने व कार्यो में शिथिलता व लापरवाही पाये जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जनपद में जो भी कार्य किये जाये वो नियामानुसार व मानक के अनुरूप किया जाए। बिना नक्शे के निर्माण कार्य न किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में कई स्थानों पर बिल्डिंग व मॉल/शाप आदि बनाये गये है, जहां पर पार्किंग आदि की सुविधा न होने के कारण लोगों को जाम की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लापरवाही का कार्य न किया जाए। जो भी निर्माण आदि कार्य किये जाने उसे नियमानुसार किया जाए, जिससे जन सामान्य द्वारा शिकायतों/कठनाईयों का सामना न करना पड़े।जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि लिस्ट बनाकर जिन पर कई अपत्तिया लगाई गई हो उनपर नियामानुसार कार्यवाही करे तथा अवैध निर्माण कार्य करने वालों पर सीलिंग की कार्यवाही करे। शहर में पार्किंग आदि के लिए नियमानुसार कार्य करें।इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट/सचिव विकास प्राधिकरण पल्लवी मिश्रा, रायबरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।