Monday, May 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मां दिवस पर स्कूल आयाओं का सम्मान, 120 आयाओं को मिले प्रमाण पत्र

मां दिवस पर स्कूल आयाओं का सम्मान, 120 आयाओं को मिले प्रमाण पत्र

फिरोजाबाद। क्लब के मिनी हॉल में भारतीय संस्कृतिक कला मंच द्वारा मां दिवस का विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूलों में सेवारत 120 आया अम्माओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मनीष असीजा, डॉ. पूनम अग्रवाल, डॉ. शिखा जैन, डॉ. प्रेरणा जैन और साधना मित्तल ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। स्वर्गीय विमलेश कुमारी मित्तल की स्मृति में जेपी मसाले की ओर से सभी आयाओं को प्रमाण पत्र दिए गए। हेमंत अग्रवाल और बल्लू भाई ने उपहार वितरण किया। विधायक मनीष असीजा ने आयाओं की स्कूलों में बच्चों की देखभाल के लिए सराहना की। डॉ. पूनम अग्रवाल ने गर्मी के मौसम में स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों की जानकारी दी। डॉ. शिखा जैन ने बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया। डॉ. प्रेरणा जैन ने स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम में आयाओं ने भजन, कीर्तन, कविताएं और गीत प्रस्तुत किए। निक्की नरूला, प्रियंका गुप्ता, रूपिका शर्मा, साधना मित्तल, रौनक मित्तल और आशा भट्ट ने महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की। विधायक असीजा ने महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने कार्यालय में संपर्क करने का आग्रह किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पूनम अग्रवाल ने की और संचालन समिति सचिव असलम भोला ने किया। जेपी मसाले के संस्थापक जयंती प्रसाद मित्तल और मनोज मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त किया।