Monday, May 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 25 लोगों ने किया रक्तदान, 80 मरीजों को मिला फिजियोथैरेपी का लाभ

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 25 लोगों ने किया रक्तदान, 80 मरीजों को मिला फिजियोथैरेपी का लाभ

फिरोजाबाद। श्री चन्द्रा प्रभ धर्मार्थ औषधालय ने एक महत्वपूर्ण पहल की। श्री चन्द्रा प्रभ मंदिर में स्वैच्छिक रक्तदान और फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. सतीश चंद्र सलावदिया के नेतृत्व में जिला अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. योगेश गोयल ने शिविर के उद्देश्य को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि जनपद में रक्त की कमी को दूर करना और जरूरतमंदों की जान बचाना इस शिविर का मुख्य लक्ष्य है। डॉ. सतीश चंद्र सलावदिया ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से औषधालय असहाय, ब्लड कैंसर, डायलिसिस और एनीमिया के मरीजों की सेवा कर रहा है। शिविर में 25 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। 20 लोगों ने भविष्य में रक्तदान के लिए रक्त परीक्षण करवाया। फिजियोथैरेपी शिविर में 80 मरीजों को निःशुल्क सेवाएं प्रदान की गईं। सीएमएस डॉ. नवीन जैन ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. सतेंद्र सिंह, डॉ. कनुप्रिया समेत जैन मिलन और पल्लीवाल जैन महासभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।