Monday, May 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल, बाजारों में पसरा सन्नाटा

लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल, बाजारों में पसरा सन्नाटा

हाथरस। पिछले सप्ताह हुई बारिश और बादलों की आवाजाही ने कुछ राहत दी थी, जिससे तापमान गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस तक आ गया था। लेकिन राहत ज्यादा दिन टिक नहीं सकी। पिछले दो दिनों में एक बार फिर तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक गर्मी से कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बीते रविवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री और न्यूनतम 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि सोमवार को यह बढ़कर अधिकतम 39.0 डिग्री और न्यूनतम 28.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बढ़ते तापमान के कारण आमजन का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। चिलचिलाती धूप के कारण लोग घरों से निकलने में परहेज़ कर रहे हैं। जो लोग जरूरी कार्यों से बाहर निकल भी रहे हैं, वे रास्ते में जहां भी छांव मिलती है, वहीं कुछ देर रुक जा रहे हैं। शहर के तालाब ओवरब्रिज के नीचे कई लोग धूप से बचने के लिए इकट्ठा होते देखे जा रहे हैं। दोपहर के समय बाजारों में भी सन्नाटा नजर आने लगा है। दुकानदार ग्राहकों की राह तकते रह जाते हैं। तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है।