Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यापार मंडल ने उठाई नॉनवेज दुकानों को हटाने की मांग

व्यापार मंडल ने उठाई नॉनवेज दुकानों को हटाने की मांग

अराजकता और गंदगी से फैलने वाली बीमारी से बचाव के लिये उठाई आवाज
बिना लाइसेंस चल रही अवैध दुकानों को हटाने की कि मांग
पुलिस ने बंद कराई दुकाने, गरीब दुकानदार रोड पर
कानपुर दक्षिण। गुजैनी थाना क्षेत्र के बर्रा आठ व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित बाजपेई ने बताया कि गुजैनी थाना क्षेत्र के विल्स चौराहा, रामगोपाल चौराहा, तात्यातोपे नगर में पड़ने वाले शराब ठेको और उसके आप-पास स्थित कच्चे पके मीट मछली की दुकानों पर खड़े होने वाले नशेबाज लोग अराजकता फैलाते है। साथ ही इन नानवेज की दुकानों से निकलने वाला कचड़ा खाने वाले जानवर वहाँ आने जाने वाले लोगों को कटते है। रोड पर बेतरतीब तरीके से इधर उधर भागते हुये वाहनों से टकरा कर लोगों को चुटहिल करते है। साथ ही ये गंदा कचरा बीमारी भी फैलाता है। जिसकी वजह से बर्रा आठ व्यापार मंडल के सदस्यों ने मिलकर गुजैनी थानाध्यक्ष को इन अवैध बिना लाईसेंस और बिना मानको वाली नानवेज दुकानों को यहाँ से हटाने के लिये लिखित ज्ञापन दिया था। जिस पर गुजैनी थानाध्यक्ष रविशंकर त्रिपाठी ने अपने क्षेत्र में पडने वाली सभी नानवेज दुकानों को बंद करा दिया।
मामले में गुजैनी इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि उन्हे व्यापार मंडल की तरफ से इन अवैध दुकानों की शिकायत मिली थी। जिसपर कार्यवाही करते हुये सभी दुकानों को बंद करा दिया है। साथ शराब ठेके में चल रही अवैध कैंटीन को भी बंद कराया गया। दस बजे के बाद सभी ठेके भी बंद होंगे न करने वाले पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। साथ बंद कराई गई दुकानों के मालिकों को कहा गया है कि कोई ऐसी जगह जहाँ लोगों का आना जाना कम जैसे नहर की पट्टी, जैसे अन्य खाली स्थानों पर एक साथ दुकाने लगा ले। मार्केट में बिना मानक दुकाने नहीं लगेगी या नगर निगम से लाइसेंस बनवा कर लगाये। – गुजैनी इंस्पेक्टर