Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 11 दिन बीते फिर भी नहीं खुली लाखों की चोरी

11 दिन बीते फिर भी नहीं खुली लाखों की चोरी

7 जून को दिन में हुई थी लाखों की चोरी, शिक्षिका का घर में हुई तीन ताले तोड़कर चोरी
कामवाली पर जताया था शक, गली में लगे सीसीटीवी में कैद हुई संदिग्ध लड़की
फिर भी पुलिस की पकड़ से दूर है चोर, सर्विलांस टीम की बताई कमी
कानपुर दक्षिण, अर्पण कश्यप। 11 दिन बीत गये पर आज तक कानपुर कमिश्नरेट की हाईटेक पुलिस नहीं खोल सके लाखों की चोरी का मामला। आपको बताते चले बीती 7 जून को गुजैनी थाना क्षेत्र की निवासी शिक्षिका चाँदनी जो कि गजनेर गिरसी स्थित सर्वोदय इंटर कालेज में प्रधानाचार्या के पद पर कार्ययत है। वही पति जितेन्द्र कुमार पुत्र अमर सिंह भी पतारा बिधनू में प्राथमिकी विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्ययत है के बंद घर के तीन ताले तोड़कर लगभग आठ लाख चोरी हो गई थी। घटना के दिन परिवार अपने सहेली के साथ कानपुर घूमने निकली थी और वापस आने पर घर के मेनगेट का ताला खुला देखा, जो कि अंदर से बंद था। जिसके बाद किसी अनहोनी के डर से शिक्षिका ने पुलिस को सूचना दी। जहाँ सूचना पर पहुंचे गुजैनी थानाध्यक्ष रवि शंकर त्रिपाठी ने घटना स्थल की गहनता से जाँच पडताल की थी पर आज घटना के 11 दिन बीत जाने बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
वही गुजैनी इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जाँच चल रही है। गली की मोड़ पर लगे सीसीटीवी में एक संदिग्ध युवती दिखाई दे रही है। चूकिं कैमरा दूर लगा है। जिसकी वजह से स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। वही घर में काम करने वाली कौशल्या से भी पूछताछ चल रही है। साथ ही मामले में सर्विलांस टीम की भी मदद लेनी पडेगी पर अभी कानपुर शहर का माहौल बिगड़ा हुआ है और सभी टीम व्यस्त है। टीम मिलते ही घटना को खोलने का प्रयास करूंगा।