Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहर के कैपरगंज व मधुवन रोड पर अवैध निर्माण कार्य बन्द

शहर के कैपरगंज व मधुवन रोड पर अवैध निर्माण कार्य बन्द

रायबरेली।विकास प्राधिकरण रायबरेली के सहायक अभियंता राजीव, धमेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता धनेश कुमार द्वारा जोन नं0-7 में कैपरगंज में महेश कौशल एवं सैला द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को पु.लिस चौकी प्रभारी जहानाबाद संजय सिंह ने सहयोग से बन्द कराये गये। भ्रमण के दौरान जोन नं0-4 बी मधुवन रोड पर प्रदीप श्रीवास्तव एवं मनोज सोनकर द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण पर निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य बन्द पाया गया।