Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जानलेवा हमले से ग्रामीणों ने बचाई प्रधान की जान, क्षतिग्रस्त हुई कार,प्रधान ने दिया प्रार्थना पत्र

जानलेवा हमले से ग्रामीणों ने बचाई प्रधान की जान, क्षतिग्रस्त हुई कार,प्रधान ने दिया प्रार्थना पत्र

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के कोटिया चित्रा ग्राम प्रधान पर गांव के ही एक युवक ने तमंचे से फायर कर दिया। गनीमत रही कि ग्राम प्रधान बाल-बाल बच गए। प्रधान ने कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।जुगराजपुर मजरे कोटिया चित्रा गांव निवासी नारेंद्र यादव ग्राम सभा के प्रधान हैं। मंगलवार की शाम वो पचखरा गांव स्थित हमामवीर बाबा हनुमान मंदिर पूजा-पाठ व दर्शन के लिए गए हुए थे। जहां से वापस लौटते समय रैयापुर गांव के पास गांव का ही एक युवक मिल गया और बीच रास्ते में खड़ा होकर ग्राम प्रधान के कार को रोक लिया। जिसके बाद आरोप है कि उसने कमर से तमंचा निकाल प्रधान पर निशाना साधते हुए फायर करना चाहा लेकिन कारतूस के मिस हो जाने के कारण तमंचे से फायर नहीं हो सका। जिसके बाद झल्लाए युवक ने कार के सामने वाले शीशे पर तमंचे के बट से कई प्रहार कर दिए ,जिससे कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। प्रधान के चीखने चिल्लाने पर ग्रामीणों ने दौड़ा कर हमलावर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हमलावर के अत्यधिक नशे में होने के कारण पुलिस उसे सीएचसी लेकर गई।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है प्रार्थना पत्र मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।