Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट, दोनों तरफ से छह घायल

दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट, दोनों तरफ से छह घायल

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र लालऊ गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से छह लोग घायल हो गये, एक पक्ष से चार व दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हुये। लडकी को घेरने को लेकर विवाद सामने आया है।थाना दक्षिण क्षेत्र लालऊ निवासी योगेश की भतीजी ने उन्हें बताया कि परसो गांव के ही लडके ने समर से पानी भरने जाने के दौरान घर में घेर लिया था जिस पर वह उसके परिवार के लोग उक्त लोगों से बात करने गये तो आरोप है विवाद बढा और दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में एक पक्ष से योगेश पुत्र महावीर, रवि पुत्र हरीशंकर, हरीशंकर पुत्र हरिप्रसाद, गुंजन पुत्री हरीशंकर व दूसरे पक्ष से मीना देवी पत्नी रामदत्त, रामदतत पुत्र मंगलदत्त घायल हो गये। दोनों पक्षों के छह लोगों को मेडिकल व उपचार को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार व मेडिकल कराया गया।