Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कच्ची शराब के छोटे कारोबारियों के पास मिल रहा तमंचा व चाकू

कच्ची शराब के छोटे कारोबारियों के पास मिल रहा तमंचा व चाकू

गुड वर्क दिखाने में मशगूल पुलिस

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पुलिस के कारनामे बड़े निराले हैं, गांव में कच्ची शराब बनाकर अवैध रूप से छोटा व्यवसाय करने वालों के पास अब पुलिस तमंचा और चाकू बरामद करके अपना नंबर बढ़ा रही है।इस समय अपराधियों के विरुद्ध शासन के निर्देश पर पुलिस अभियान चला रही है। अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का खासा दबाव है। इसलिए जब अपराधी नहीं मिल रहे हैं तो पुलिस कच्ची शराब के छोटे कारोबारियों को जेल भेजकर खानापूरी कर रही है । खीरों पुलिस ने क्षेत्र के गांव कलुआ खेड़ा निवासी राजेश कुमार को एक चाकू के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस उसे शातिर अपराधी बता रही है। इसका जब अपराधिक इतिहास खंगाला गया तो पता चला कि पूर्व में इसको पुलिस ने आधा दर्जन बार कच्ची शराब बनाने के आरोप ने जेल भेजा था, इसलिए ये बड़े अपराधी की श्रेणी में आ गया है ।इसी प्रकार डीह पुलिस ने भी कथित रूप से एक शातिर अपराधी सोनू पासी निवासी गांव पूरे ठकुराइन को देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है । इस शातिर अपराधी का अपराधिक इतिहास में इसे चार बार कच्ची शराब बनाने में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल पुलिस ने दोनो को शस्त्र अधिनियम के तहत जेल भेजा है ।