Thursday, May 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेडिकल स्टोर गुड हेल्थ कैप्सूल की बिक्री को करे बन्द

मेडिकल स्टोर गुड हेल्थ कैप्सूल की बिक्री को करे बन्द

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।लाइसेंस अधिकारी/निदेशक आयुर्वेद सेवायें उ0प्र0 लखनऊ द्वारा सूचित किया गया है कि जनपद में अगर किसी भी मेडिकल स्टोर पर गुड हेल्थ कैप्सूल (आयुर्वेदिक औषधि) की बिक्री की जा रही, तो उसे तत्काल प्रभाव से बन्द कर दें क्योकि उक्त औषधि के परीक्षण के उपरान्त स्टेरॉयड की मात्रा पायी गया है, जो जन स्वास्थ्य के हानिकारक है। यह जानकारी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 अरुण कुमार कुरील द्वारा दी गई है।