Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ससुरालीजनों ने विवाहिता और पिता को पीटकर किया घायल

ससुरालीजनों ने विवाहिता और पिता को पीटकर किया घायल

सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव गिनौली किशनपुर में ससुराली जनों ने एक विवाहिता के साथ मारपीट कर दी। बचाने पर आरोपितों ने विवाहिता के पिता को भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी है। घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है।सोरन सिंह पुत्र लालाराम निवासी रनुआ जिला एटा ने रिपोर्ट लिखाई है कि उसकी पुत्री राखी की शादी चंद्रभान पुत्र गेंदालाल निवासी गिनौली किशनपुर थाना सिकंदराराऊ के साथ हुई थी। 16 जून 2022 को वह अपनी पुत्री राखी की ससुराल आया था। तभी उसकी पुत्री राखी को उसके ससुरालीजन सीताराम पुत्र किशनलाल, संतोष पुत्र बेनी, अनेक सिंह पुत्र किशनवीर सिंह निवासीगण गांव गिनौली किशनपुर तथा एक अज्ञात व्यक्ति उसकी पुत्री के साथ गाली गलौज व मारपीट कर रहे थे । पीड़ित ने अपनी पुत्री को बचाने की कोशिश की तो सभी अभियुक्त उसके साथ गाली गलौज करने लगे और उसे भी लात घूंसों से बुरी तरह मारा-पीटा। जिससे उसके हाथ की हड्डी टूट गई। जिसका उसने डॉक्टरी मुआयना भी कराया है । उक्त लोगों ने भविष्य में पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी है।