Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेहड़ी, पटरी वालों व राहगीरों से सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान लेकर बदले में कपड़े के थैलों का वितरण

रेहड़ी, पटरी वालों व राहगीरों से सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान लेकर बदले में कपड़े के थैलों का वितरण

हाथरस। नगर पालिका प्रांगण से स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत शासन द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत टैम्पो रैली निकाली गई। रैली को पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जन जागरूकता रैली के साथ पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने भी भ्रमण किया तथा बाजारों से रेहड़ी, पटरी वालों व राहगीरों से सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान लेकर बदले में कपड़े के थैलों को वितरित किया।कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक संदीप भार्गव, स्वच्छता निरीक्षक रामबहादुर पटेल, अनिल कुमार, कर अधीक्षक देवेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनीष राज अग्रवाल एवं जलकल अभियन्ता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ताराचन्द्र माहेश्वरी ने किया।