Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीएसए व डीएसओ के तवादले

बीएसए व डीएसओ के तवादले

हाथरस। शासन द्वारा बीती देर रात्रि को शिक्षा विभाग एवं खाद्य व रसद विभाग में कई जिलों के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं और इन तबादलों में जनपद के बीएसए तथा डीएसओ के भी तबादले किए गए हैं।शासन द्वारा बीती देर रात्रि को बेसिक शिक्षा विभाग में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा सेवा समूह के तहत 33 जिलों के बीएसए का तबादला किया गया है। जिसमें जनपद हाथरस की बीएसए शाहीन का तबादला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट मेरठ में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर किया गया है। जबकि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मेरठ में तैनात वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप कुमार को जनपद का नया बीएसए नियुक्त किया गया है।वहीं शासन के निर्देश पर खाद एवं रसद विभाग में भी जिला पूर्ति अधिकारियों के तवादिले किए गए हैं और इन तबादलों के तहत जनपद बिजनौर के जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव को जनपद का नया डीएसओ नियुक्त किया गया है। जबकि यहां तैनात डीएसओ एसपी शाक्य को अभी प्रतीक्षारत रखा गया है।