Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उ.प्र. चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

उ.प्र. चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद। उ.प्र. चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का शपथ ग्रहण समारोह विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें संयुक्त पारिषद के पूर्व अध्यक्ष लटूरी सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चर्चित गौड मुख्य ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि इस सभागार में इतनी बड़ी भीड़ एवं अनुशासन महासंघ के पदाधिकारियों के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है। इस महासंघ के रचनात्मक कार्य से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिल रही है। इस वर्ग में बहुत ही सराहनीय कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने पदाधिकारियों को सीख देते हुए संघठन की एकता, कर्मचारियों के कर्तव्यों व अनुशासन मे रहकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। वहीं संयुक्त पारिषद के पूर्व अध्यक्ष लटूरी सिंह ने 27 पदाधिकारियों को कर्तव्यों, आत्मीयता एवं महासंघ के संविधान के अनुसार कार्य करने की शपथ दिलाई। समारोह में नीरज कुमार सिन्हा (जिला पंचायत राज अधिकारी), संयुक्त पारिषद के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र पाल सिंह, संयुक्त पारिषद के संरक्षक जगवीर सिंह, मिनिस्ट्रीयल संघ के अध्यक्ष राजकुमार, शिक्षा विभाग से प्रेम स्वरूप पारस (कवि), कलेकट्रेट मिनिस्ट्रीयल संघ के दौजीराम, संदीप दीक्षित, वीरेन्द्र शाक्य आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में जगदीश शर्मा, दलवीर सिंह, दिलीप पांडे, तिलक सिंह, राजीव कुमार, रमेश चंद्र शाक्य, केशव, राकेश कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अंत में महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश कुशवाह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।