Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर निगम ने शहर में कराया एंटी लार्वा, पायरेथ्रम व मेलथिन पाउडर का छिड़काव

नगर निगम ने शहर में कराया एंटी लार्वा, पायरेथ्रम व मेलथिन पाउडर का छिड़काव

डोर टू डोर अभियान चलाकर संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक
फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के आदेशों के अनुपालन में नगर निगम द्वारा डेगू, मलेरिया, वायरल फीवर, संचारी रोग एवं सक्रामक रोगों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु नगर निगम सीमान्तर्गत निगरानी समिति के साथ शहर में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं एंटीलार्वा दवा का छिड़काव किया गया। नगर निगम टीम द्वारा एलान नगर, ककरुउ, रहना, नगला भाऊ, कौशल्या नगर, नगला पचिया, हिमायूँपुर, संत नगर, छरबाग, आजाद नगर आदि क्षेत्रों में डेगू, मलेरिया, वायरल फीवर, संचारी रोग एवं सक्रामक रोगों की रोकथाम से संबंधित पैम्पलेट्स, घरों के बाहर स्टिकर लगाकर लोगों को युद्वस्तर पर जागरूक करते हुये घरों कें पात्रों, बर्तनों, कूलरों में जमा पानी को खाली कर कूलर में लगी घास को नष्ट कराया गया। साथ ही समस्त नागरिकां को सोर्स रिडक्शन हेतु प्रेरित किया। इसके अलावा एंटी लार्वा, पायरेथ्रम व मेलथिन पाउडर का छिड़काव किया गया। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रताप सिंह, जौनल सैनेटरी ऑफिसर दलवीर सिंह, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार, मनोज श्रीवास्तव, विपिन कुमार, संजीव कुमार चौरिसया, दिनेशपाल सिंह, राकेश कुमार, प्रकाश सिंह सहित विभागीय टीमें उपस्थित रहीं।