Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आशा बहुओं ने सीएचसी के अधिकारियों पर लगाई आरोपों की झड़ी

आशा बहुओं ने सीएचसी के अधिकारियों पर लगाई आरोपों की झड़ी

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । सीएचसी में आयोजित क्लस्टर बैठक में आशा बहुओं ने जमकर हंगामा काटा और सीएचसी के अधिकारियों पर आरोपों की झड़ी लगा दी, हालांकि अधीक्षक ने काफी देर समझाने के बाद आशा बहुओं को शांत कराया,उनकी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।सभागार में सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल की अध्यक्षता में क्लस्टर बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें एएनएम व आशा बहुएं मौजूद थी। बैठक की शुरुआत में ही आशा बहुओं ने हंगामा काटना शुरू कर दिया, जिस सभागार में बैठक आयोजित की गई थी। वहां आशा बहुओं को भीषण गर्मी के बीच फर्श पर बिठाया गया था ।आशा बहुओं का आरोप था कि उनसे लगातार काम लिया जा रहा है, यहां तक कि अवकाश के दिन रविवार को भी उन लोगों की किसी न किसी कार्यक्रम में ड्यूटी लगाई जा रही है, लेकिन पिछले पांच महीने से उन लोगों द्वारा किये गए किसी भी कार्य का भुगतान नहीं किया गया। उनका ये भी आरोप था कि अगर उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति इलाज कराने सीएचसी आता है तो उसके साथ सीएचसी स्टाफ द्वारा सौतेला व्यवहार किया जाता है। सीएचसी से न ही दवा दी जाती हैं और प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने को कहकर भेज दिया जाता है अब ऐसे में ग्रामीणों का कैसे सीएचसी में समुचित इलाज सम्भव हो पायेगा। इसके अलावा भी क़ई अन्य मुद्दों की शिकायत आशा बहुओं द्वारा की गई।इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ शुभकरन, डॉ महमूद अख्तर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।