Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ाजी की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन,लगभग 26000 मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा

स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ाजी की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन,लगभग 26000 मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा

रायबरेली सहित 7 राज्यों में लगे 140 निशुल्क मेडिकल कैंप

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पंजाब केसरी ग्रुप के प्रधान संपादक पद्मश्री विजय चोपड़ा जी की स्वर्गीय पत्नी श्रीमती स्वदेश चोपड़ा की सातवीं पुण्य तिथि देश भर में मनाई गई। वही जनपदों में निःशुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित कर ब्लडप्रेशर शुगर जांच सहित बड़े बड़े डॉक्टरों ने मरीजो को सेहत सम्बन्धी निःशुल्क परामर्श दिये और डॉक्टरों ने खुशी जताई कि पंजाब केसरी के बैनर तले विजय चोपड़ा जी की स्वर्गीय पत्नी स्वदेश चोपड़ा पुण्यतिथि पर गरीब मरीजो को निःशुल्क इलाज करने का मौका मिला। जनपद रायबरेली में भी ब्लाक खीरो कस्बे में अग्निहोत्री क्लीनिक में डॉक्टर अग्निहोत्री के सहयोग से निःशुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित किया गया। लगभग एक दर्जन मरीजो की शुगर व ब्लडप्रेशर जांच की गई। वही एक दर्जन से ज्यादा मरीजो को जांच के बाद उचित दवाये व उपचार कर परामर्श देकर बेहतर इलाज की सलाह दी गयी। कार्यक्रम की तैयारी पंजाब केसरी जिला संवाददाता शिवकेश सोनी के द्वारा की गई। जानकारी के अनुसार 7 जुलाई को देश भर में स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गयी। इस पुण्यतिथि पर जगह-जगह हॉस्पिटल व क्लीनिक में मेडिकल कैंप लगाए गए वहीं मरीजों को उपचार के साथ बेहतर परामर्श दिया गया। जनपद रायबरेली के खीरों ब्लॉक में डॉक्टर अग्निहोत्री क्लीनिक अतरहर रोड स्थित नि:शुल्क मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। लोगो को जानकारी होने पर दो दर्जन से अधिक मरीजों ने पहुंचकर शुगर ब्लड प्रेशर की जांच कराई। वहीं कुछ मरीज ऐसे थे जिन्हें बेहतर इलाज की जरूरत थी, उन्हें उचित परामर्श देकर बेहतर इलाज के लिए किसी बड़े हॉस्पिटल में इलाज की सलाह दी गई। इस मौके पर फार्मेसिस्ट आनंद अग्निहोत्री, पत्रकार एसके सोनी, सदीक खान पत्रकार, ओवैस खान प्रमोद यादव मौजूद रहे।