Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जीएसटी के विरोध में जीएसटी अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

जीएसटी के विरोध में जीएसटी अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

हाथरस। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा केंद्र सरकार द्वारा अनावश्यक रूप से बढ़ाई गई जीएसटी की दरें एवं अनब्रांडेड माल व मंडी के माल पर लगाई गई जीएसटी के विरोध में जीएसटी अधिकारियों को प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री के नाम व्यापारियों द्वारा आज ज्ञापन दिया गया। जिसमें व्यापारियों द्वारा सभी प्रकार के अनब्रांडेड, प्रीपैक्स, प्रीलेवल अनाज अरहर दाल, गेहूं, चना, मुरमुरे, ऑर्गेनिक गुड, आटा, चावल, दूध, दही, छाछ जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी नहीं लगाये जाने की मांग की गई है। साथ ही अस्पताल बेड व होटल कमरा पर लगाए गए कर को भी वापस लिए जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में विष्णु गौतम नगर अध्यक्ष, कमल कांत दोवरावाल प्रदेश मंत्री, संजीव आधीवाल जिला महामंत्री, सुरेन्द्र वार्ष्णेय जिलाध्यक्ष युवा, अनिल वार्ष्णेय नगर महामंत्री, तरुण पंकज जिला अध्यक्ष आईटी मंच, ऋषि शर्मा युवा जिला प्रवक्ता, विजय वार्ष्णेय नगर अध्यक्ष युवा, मनोज अग्रवाल युवा जिला महामंत्री, विकास गर्ग युवा जिला कोषाध्यक्ष, संजय गुप्ता, कैलाश चन्द्र अग्रवाल आदि व्यापारी शामिल थे।