Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली कटौती से परेशान जनता के साथ खड़े हुए भाजपा नेता ने अधिशाषी अभियंता को दिया ज्ञापन

बिजली कटौती से परेशान जनता के साथ खड़े हुए भाजपा नेता ने अधिशाषी अभियंता को दिया ज्ञापन

रायबरेली।  लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान जनता के साथ भाजपा नेता भी खड़े हुए हैं। डीह ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि और वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक विक्रम सिंह ने अधिशाषी अभियंता से मुलाकात करके समस्या के निजात के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति, लो वोल्टेज व बिजली के अभाव में सिंचाई की समस्या को देखते हुए मंगलवार को विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता से भाजपा नेता ने अपने समर्थकों के साथ मुलाकात की है। भाजपा नेता ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन भी बिजली अधिकारी को सौंपा हैं। उनका कहना था कि शासन ने बिजली की निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दिए है, किंतु स्थानीय अव्यवस्था के कारण किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है। यदि तत्काल समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो मामले को लेकर ऊर्जा मंत्री से मुलाकात करके स्थित से अवगत कराया जायेगा। इस मुलाकात के दौरान अधिशाषी अभियंता ने जमुनापुर फीडर से 24 घंटे में विशेष लाइन जोड़ने का आश्वासन दिया है। जिससे लो वोल्टेज की समस्या का निराकरण हो सके। गौरा ब्लॉक में अंबारा मथई, थुलरई व गदागंज फीडर में भयंकर कटौती की समस्या बताने पर तत्काल संबंधित अधिकारियों को इसे दूर करने का आदेश दिया। डीह विकास खंड में भी लो वोल्टेज व बार-बार ट्रिपिंग की समस्या बताने पर पता चला कि गोपालपुर व डीह दो फीडर से विद्युत आपूर्ति होती है, जिसमें गोपालपुर फीडर महीनों से खराब है। इसको न बनवा कर पूरी आपूर्ति नसीराबाद फीडर से की जा रही। इस मौके पर राधेश्याम पाठक, पूर्व प्रधान दिनेश सिंह, राकेश सिंह उर्फ बब्बन आदि मौजूद थे।