Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अज्ञात वाहन ने विक्षिप्त को रौंदा,मौत

अज्ञात वाहन ने विक्षिप्त को रौंदा,मौत

हाथरस। थाना चन्दपा क्षेत्र के आगरा रोड स्थित गांव नगला भुस के पास बीती रात्रि को एक अज्ञात वाहन द्वारा एक विक्षिप्त व्यक्ति को रौंद दिया गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई तथा पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। मृतक सालों से गुमनामी की जिंदगी जी रहा था।
थाना चन्दपा क्षेत्र के आगरा रोड स्थित नगला भुस के पास एक व्यक्ति को बीती रात अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास किये तो लोगों ने बताया की मृतक सालों से इधर उधर घूमता रहता था। शायद वह विक्षिप्त था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है, ताकि उसकी शिनाख्त हो सके।