Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अराजक तत्वों द्वारा अंबेडकर पार्क में पथराव कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास

अराजक तत्वों द्वारा अंबेडकर पार्क में पथराव कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास

पथराव से डाक्टर अंबेडकर जी की प्रतिमा को कोई नुकसान नही
कानपुर दक्षिण, अवनीश सिंह। गुजैनी थाना क्षेत्र के रविदास पुरम के अंबेडकर पार्क में लगी डॉ अंबेडकर की प्रतिमा के पास देर रात अराजक तत्वों द्वारा पथराव किया गया। सुबह जब क्षेत्रीय नागरिक पार्क घूमने आए तो मूर्ति के आस पास ईंट और पत्थर पड़े मिले क्षेत्रीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। आस पास क्षेत्रीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया एवं जांच में जुट गई।
गुजैनी थाना प्रभारी ने जानकारी दी। एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।