Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला पंचायत के वार्ड संख्या 16 में उपचुनाव के लिये प्रत्याशियों ने किये नामांकन दाखिल

जिला पंचायत के वार्ड संख्या 16 में उपचुनाव के लिये प्रत्याशियों ने किये नामांकन दाखिल

भाजपा के रूपेन्द्र, रालोद के केशवदेव व बसपा के हरिश्चन्द्र के नामांकन
हाथरस।  जिला पंचायत के वार्ड संख्या 16 के उपचुनाव में सदस्य पद हेतु हो रहे उपचुनाव को लेकर आज भाजपा, बसपा व राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशियों द्वारा भारी लाव लश्कर के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपने-अपने नामांकन दाखिल किए गए हैं और वार्ड संख्या 16 में जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव बेहद दिलचस्प एवं रोमांचक होता हुआ दिखाई दे रहा है। नामांकन के दौरान कलैक्टेªट के आसपास जहां समर्थकों की भारी भीड़ रही वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।
जिला पंचायत के वार्ड संख्या 16 में सदस्य पद हेतु हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा समर्थित घोषित प्रत्याशी चौधरी रूपेन्द्र सिह नंबरदार द्वारा आज भारी लाव लश्कर के साथ अपना नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट पहुंचकर चकबंदी कोर्ट में रिटर्निंग ऑफीसर एवं जिला विकास अधिकारी अवधेश कुमार यादव के समक्ष प्रस्तुत किया और अपना नामांकन विधिवत तरीके से दाखिल किया गया है।
भाजपा समर्थित प्रत्याशी चौधरी रूपेन्द्र सिंह नंबरदार के नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व भाजपा जिला कार्यालय पर सर्वप्रथम सभी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता व पदाधिकारी भाजपा कार्यालय गौशाला रोड पर एकत्रित होने के बाद मंच पर सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रत्याशी का स्वागत किया। वहीं प्रत्याशी द्वारा पार्टी और संगठन को विश्वास दिलाया कि वह पूरी निष्ठा से चुनाव लड़ेंगे और जीतने के बाद भी पार्टी के साथ हमेशा रहेंगे। शुरू से पार्टी के दिशा निर्देशों का मैंने पालन किया है और आगे भी करता रहूंगा। ऐसा उन्होंने विश्वास दिलाया कि मैं पार्टी के प्रति समर्पित हूं।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हम धन्यवाद देते हैं। जिन्होंने चौधरी रूपेंद्र सिंह नंबरदार को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है और पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सभी लोग मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और एक भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ने कहा कि वह पार्टी प्रत्याशी के साथ पूर्ण रूप से प्रचार करेंगी और जहां भी उनकी आवश्यकता होगी वह वहां पर जाकर वोट मांगेंगी। सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने भी पार्टी प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया।
इस मौके पर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, जिला महामंत्री हरीशंकर राणा भूरा पहलवान, प्रीति चौधरी, सुनील गौतम, मथुरा प्रसाद गौतम, महेंद्र सिंह आचार्य, कुसुमा देवी मदनावत, राजा गरूणध्वज सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभा सिंह, पिंकी देवी, पंकज पलावत, अजय चौधरी, चौधरी हम्मवीर सिंह, अनिल पाराशर, प्रभात पचौरी, विपिन लवानियां, अनुज चौधरी, विपुल सिंघानिया, केके दीक्षित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वार्ड संख्या 16 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी केशव देव चौधरी द्वारा भी आज भारी लाव लश्कर के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया है और नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उनके साथ सादाबाद विधायक प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी, सूआ पहलवान, रालोद के मुख्य जिला महासचिव सूरजपाल सिंह नेताजी आदि तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।वार्ड संख्या 16 में जिला पंचायत सदस्य पद हेतु बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज उपचुनाव में अपना प्रत्याशी हरिश्चंद्र पलावत सादाबाद को अपना प्रत्याशी बनाया है। आज कलेक्ट्रेट पर बसपा जिलाध्यक्ष केसी निराला एडवोकेट, पूर्व विधानसभा सादाबाद के प्रत्याशी डॉ. अविन शर्मा, जिला महासचिव जेपी सागर, सादाबाद विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष विजय पाल शिकरा, बसपा नेता सोबी कुरैशी, देश दीपक रावत आदि प्रत्याशी हरिश्चंद्र के साथ पर्चा भरवाते समय मौजूद थे।