Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी का हुआ समापन

तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी का हुआ समापन

2017.07.01 08 ravijansaamnaप्रदर्शनी के अंतिम दिन कठपुतली के माध्यम से नाटक सबका साथ सबका विकास प्रदर्शनी तथा वृक्षों का रोपण हुआ
सबका साथ सबका विकास आदि अन्त्योदय प्रदर्शनी को दर्शकों ने सराहा
एकात्मवाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय का जीवन पाठ आज ज्यादा प्रसांगिकः विजेता
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत डेरापुर ब्लाक परिसर में आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी, अन्त्योदय प्रदर्शनी व समारोह कार्यक्रम के तीन दिवसीय कार्यक्रम हर्षउल्लास के साथ सम्पन्न हो गया। अंतिम दिन कार्यक्रम का समापन एसडीएम विजेता द्वारा किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पाठ पर कटपुतली के माध्यम से जागरूकता सम्बोधन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सम्बोधन प्रतियोगिता का विषय पं. दीनदयाल का जीवन परिचय, विचार तथा वर्तमान में प्रासंगिता में से कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।इसके अलावा मेला विकास खंड के कर्मचारियों ने नुक्कड नाटक, रामजी द्वारा लोकगीत का अच्छा प्रदर्शन किया जिसके माध्यम से पं. दीनदयाल उपाध्याय का जीवन पाठ व साफ सफाई पर स्वच्छता का महत्व बताया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी ज्ञानेन्द्र मिश्रा व एसडीएम विजेता आदि अधिकारियों ने विचार गोष्ठी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह भी दिया। अतिथियों ने इस मौके पर आम सहित कई प्रजातियों के वृक्षो का रोपण भी किया। सूचना विभाग द्वारा अन्त्योदय प्रर्दशनी का भी आयोजन किया गया। प्रर्दशनी में दिखाया गया पं० दीन दयाल उपाध्याय जी के जीवन आदर्शों, विचारों तथा संघर्षों को आमजन को बताया जाये क्योकि पं. दीनदयाल उपाध्याय का लक्ष्य अन्त्योदय, पन्थ अन्त्योदय, प्रण अन्त्योदय, विश्वास अन्त्योदय का मूलमंत्र था आज के परिवेश में ज्यादा प्रसांगिक हैे प्रदेश व केन्द्र सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के मूल मंत्र को लेकर देश व समाज के विकास की ओर आगे बढ रही है। खंड विकास अधिकारी ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने लगी प्रदर्शनी पर आमजन को ले जाकर सरकार की योजनाओं को बताया। अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेला के अवसर पर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार व खंड विकास अधिकारी ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि डेरापुर विकास खंड में कठपुतलियों लोक कला के माध्यम से बहुमुखि प्रतिभा के धनी पं. दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानव दर्शन आदि को बताया गया साथ ही लाभ परक कल्याणकारी योजनाओं को भी आमजन को बताया गया। लोक गायक रामजी ने अपने गीत के माध्यम से युवाओं पर व्यंग करते हुए कहा कि आज के युवा बाल रखाये हिप्पी कट जीन्स पैन्ट पहनावा है सदा चार और संस्कार कुछ समझ में नही आता है पढने लिखने में शुन्य आधा फागुन आधा जून। इस मौके पर अन्त्योदय व प्रदेर्शन को खंड विकास अधिकारी ज्ञानेन्द्र मिश्रा, एसडीएम विजेता, एमओआईसी डेरापुर डा. आईएस खान, सदगुरू दयाशंकर, हुकुम सिंह यादव, हिम्मत सिंह यादव, मुन्नी मिश्रा सैकडों लोगों ने देखा, शिवम, सालिनी यादव, संध्या, शिवम, श्यामा देवी ने कटपुतली के माध्यम से नाटक प्रदर्शन किया। जिस पर बीडीओ आदि ने बाल छात्र कलाकारों को पुरस्कृत भी किया। प्रर्दशनी में आयजनों ने एकात्मवाद के पं. दीनदयाल उपाध्याय सबका साथ सबका विकास पुस्तिका उत्तर प्रदेश संदेश कलेण्डर आदि भी प्राप्त कर खुशी जाहिर की।