Thursday, April 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने जीएसटी के प्रति अधिकाधिक जागरूक किये जाने का दिया निर्देश

डीएम ने जीएसटी के प्रति अधिकाधिक जागरूक किये जाने का दिया निर्देश

2017.07.01 09 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सिविल लाइन माती रोड स्थित अकबरपुर महाविद्यालय उत्तर प्रदेश जनपद वस्तु एवं कर सेवा जनपद कार्यालय द्वारा आयोजित जीएसटी डे का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया और विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जीएसटी के प्रति अधिकाधिक व्यापारियों को जागरूक कर जीएसटी से सरकार और व्यापारियों और आमजनता को क्या लाभ है इसके बारे में समुचित जानकारी दे। जीएसटी भारत सरकार द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। अभी तक भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 17 टैक्स लगाये जाते थे जिससे व्यापारियों और जनता को काफी असुविधा होती थी। जीएसटी के तहत जो टैक्स देय होगा उसी के अनुरूप टैक्स काटा जायेगा। जीएसटी के बारे में जनपद के आहरण वितरण अधिकारी भली भांति जाने क्योकि एक जुलाई से बिलों पर जीएसटी दर से ही कटौती की जायेगी। उन्होंने आहरण वितरण अधिकारियों से कहा कि जीएसटी में जो पंजीकत नही है वे तत्काल पंजीकरण करा ले। जीएसटी में पंजियन से संबंधित फार्म बेससाइट पर उपलब्ध है। जीएसटी एक बेहतर व अद्ययतन व्यवस्था है जो सभी जारी सहुलियत के साथ लागू हो गया है। इसके अलावा इस सन्दर्भ में कई व्यापारियों व व्यापार कर के अधिकारियों ने अपनी बात विस्तार से जनता के सामने जीएसटी दिवस पर रखी।