Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लघु एवं सीमान्त कृषक तीन दिन के अन्दर आधार कार्ड लिंक कराये

लघु एवं सीमान्त कृषक तीन दिन के अन्दर आधार कार्ड लिंक कराये

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लघु एवं सीमांत कृषकों ऐसे जिन्होंने किसी भी बैंक से फसली ऋण (केसीसी) लिया है और उन्होने अपने खाते को आधार कार्ड से लिंक नही कराया है सहमत पत्र के साथ अपना आधार कार्ड संबंधित बैंक में तत्काल 03 दिन के अन्दर लिंक करायें जिससे कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लघु एवं सीमान्त कृषकों को (02 हे. की जोत सीमा के नीचे) को फसल ऋण मोचन योजना के लाभ से लाभान्वित किया जा सके जिन कृषकों का आधार कार्ड अभी तक नही बना है वह किसी नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र अथवा प्रधान डाकघर से अपना आधार कार्ड वनवाकर बैक खाते को आधार कार्ड से लिंक करायें। यदि कोई किसान अपना आधार कार्ड लिंक नही कराता है तो वह कृषक ऋण माफी योजना के लाभ से वंचित रह सकता है जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी ने दी।