Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधान की दबंगई के विरोध में किसानों का तहसील में धरना

प्रधान की दबंगई के विरोध में किसानों का तहसील में धरना

ग्राम प्रधान पर नियम विरूद्ध चकरोड निकलवाने व मनरेगा पैसा दुरूपयोग का आरोप: मांग

हाथरस। तहसील क्षेत्र के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मान महौ में एक दबंग ग्राम प्रधान द्वारा एक छोटे किसान के खेत में से जबरन चक मार्ग निकाल दिए जाने से किसान की खेती का रकबा जहां कम हो गया है। वहीं किसान द्वारा अधिकारियों के लगातार चक्कर काटने के बावजूद उसे न्याय नहीं मिलने पर अब किसान द्वारा आज से तहसील प्रांगण में धरना देकर अनशन शुरू कर दिया गया है और इसके बावजूद भी किसान को न्याय नहीं मिला तो किसान ने आमरण अनशन भी किए जाने का ऐलान किया है। धरना एवं अनशन के दौरान किसान के साथ गांव के तमाम अन्य किसान भी मौजूद थे। साथ ही ग्राम प्रधान के मनरेगा कार्यों की जांच कराये जाने की मांग की गई है।
तहसील सदर क्षेत्र के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मान महौ निवासी एक लघु किसान राजकुमार पुत्र प्यारेलाल ने कहा है कि पीड़ित मौजा ग्राम दतोरा में गाटा संख्या 22 व 24 का मालिक है और इसके मध्य चक मार्ग गाटा संख्या 23 है। लेकिन चिंतापुर बदन के ग्राम प्रधान द्वारा अपनी दबंगई व पैसे के बल पर अपने खेत के लिए उनकी जमीन में से चक मार्ग निकाल दिया गया है और उस पर मिट्टी भी डाल दी गई है तथा ग्राम प्रधान ने अभिलेखों के विपरीत अपनी दबंगई से अपने गाटा संख्या 25 के लिए उनके चक्र में होकर जबरन मिट्टी डालकर चक मार्ग बना लिया है।किसान राजकुमार का कहना है कि उन्होंने उक्त मामले को लेकर शिकायत जिलाधिकारी, तहसील समाधान दिवस, पुलिस कप्तान, थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी, थाना दिवस एवं एसडीएम सदर आदि के समक्ष रखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की और न्याय की मांग की। लेकिन अधिकारियों के आदेशों के बावजूद राजस्व कर्मचारियों व पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है और सभी प्रार्थना पत्रों का ऑफिस में बैठकर ही निस्तारण कर दिया गया है। जबकि अधिकारियों व कर्मचारियों के पास हाथ जोड़कर चक्कर लगाकर वह परेशान हो गया है तथा उसे फटकार कर भगा दिया जाता है।पीड़ित किसान का कहना है कि उनका रकवा चक मार्ग में देने के कारण काफी कम हो गया है और अब मजबूरन उन्हें अपने परिवार के भरण पोषण हेतु लघु किसान होने के कारण तहसील परिसर में आमरण अनशन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है और अभिलेखों के अनुसार मौके पर अधिकारियों द्वारा दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को नहीं हटाया गया जिसके विरोध में किसान राजकुमार द्वारा आज तहसील सदर परिसर में धरना देकर अपना क्रमिक अनशन शुरू कर दिया गया है तथा किसान द्वारा शुरू किए गए धरना एवं क्रमिक अनशन के दौरान किसान के साथ गांव के तमाम अन्य छोटे किसान और काश्तकार भी मौजूद थे।इसके अलावा किसान द्वारा यह भी चेतावनी दी गई है कि इसके बावजूद भी अधिकारियों द्वारा उनकी सुनवाई नहीं की गई तो वह अपने क्रमिक अनशन को आमरण अनशन मैं बदल देंगे। इस दौरान धरना में राजकुमार, मनोहर सिंह, सुधीर कुमार, रामबाबू, सहदेव सिंह, रामपाल सिंह, प्रेमशंकर सिंह, गंगाराम, सत्यपाल सिंह, हृदेश कुमार, अमर सिंह, वीरपाल सिंह, यशपाल सेंगर, रोशन सिंह, योगराज सिंह, नरेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, देवेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, डा. मतेन्द्र सिंह, सरबजीत सिंह खजूरिया आदि तमाम किसान मौजूद थे।