Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीडीओ की अध्यक्षता में जीएसटी से संबंधित अधिकारियों संग की बैठक

सीडीओ की अध्यक्षता में जीएसटी से संबंधित अधिकारियों संग की बैठक

2017.07.03 01 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह की अध्यक्षता में वाणिज्यकर कमिश्नर राम सिंह व वाणिज्यकर अधिकारी सौम्या जायसवाल ने जीएसटी से संबंधित कई जानकारियों को जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ साझा किया। इस अवसर पर 1 जुलाई से लागू हुए जीएसटी के विषय में बताते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग चाहे वह खरीददारी करते हो या किसी कार्य का भुगतान कर रहे हो अभी तक जो 4 प्रतिशत वैट काटा जाता था वह अब जीएसटी के अन्तर्गत 2 प्रतिशत काटा जायेगा तथा सभी अधिकारी अपना अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाये जिसके अन्तर्गत अपना टेन नंबर तथा इमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर देकर विभाग में अतिशीघ्र जमा करा दे। किसी भी कार्यो से संबंधित भुगतान करने के उपरांत अगले माह की 10 तारीख से पूर्व कटौती धन राजकोष में अवश्य जमा करा दे तथा आॅनलाइन रिटर्न भी दाखिल कर दे। उपरोक्त प्रक्रिया का पालन समय पर न होने पर संबंधित अधिकारी से रूपये 5 हजार का अर्थदण्ड वसूलने का प्राविधान है। इसके लिए अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वेवसाइड www.gst.gov.in पर समस्त जानकारी उपलब्ध है। संबंधित विभागों के अधिकारी उपरोक्त साइड से अपने विषय की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिले के कार्यालय से निम्न नंबरों को जारी किया गया है 05111-270410 तथा हेल्प डेस्क नंबर पर प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक, वाणिज्यकर अधिकारी सौम्या जायसवाल 7235002751 तथा दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक वाणिज्यकर अधिकारी निखिल तिवारी 7235002780 समस्याओं के समाधान हेतु उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन, क्षेत्राधिकारी सहित समस्त विभागों के अधिकारी व वाणिज्यकर विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।