Tuesday, May 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाईवे पर ईको लूटने वाले लुटेरे दबोचे, गाड़ी व अन्य सामान बरामद

हाईवे पर ईको लूटने वाले लुटेरे दबोचे, गाड़ी व अन्य सामान बरामद

फिरोजाबाद। मक्खनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने ईको कार लूटने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से ईको कार, मोबाइल और 10 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।30 जुलाई की रात लुटेरों ने आगरा में पुष्पांजलि हास्पिटल से मरीज ले जाने के नाम पर भाड़े पर ईको कार तय की थी और मक्खनपुर-नसीरपुर रोड पर चालक को उतार कर ईको, उसका मोबाइल और रुपये लूट ले गए थे। नवागत एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार रात जेबड़ा पुल के पास नसीरपुर रोड से शातिर लुटेरे अजीत, संतोष उर्फ रंजीत यादव और राहुल को ईको गाड़ी और रुपये समेत गिरफ्तार किया गया। लुटेरों ने चालक की मोबाइल का सिम तोड़ कर फेंक दिया था। दूसरा सिम डाल कर मोबाइल से बात कर रहे थे। लूटी गयी ईको गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर आर्या एकेडिमिक जेएच स्कूल केशोपुर में 10 हजार रुपये महीने किराए पर लगा दी थी। लुटेरों ने बताया कि बरामद 10 हजार रुपये 24 जुलाई को लक्ष्मी ढाबा रुपसपुर के पास कंटेनर के अंदर सो रहे ड्राइवर और क्लीपर की जेब काटकर चोरी की गई थी। इन दोनों की जेब में 57500 रुपये मिले थे। बाकी रुपये खर्च हो गए।