Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

दिव्यांगों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

कानपुर। विकलांग एसोसिएशन के तत्वावधान में पूर्व शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर दिव्यांगजनों की समस्याओं को लेकर 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय परिसर (पुराना कलेक्ट्रेट भवन) में अधिवक्ताओं द्वारा अवैधानिक रूप से वाहन स्टैंड हटाने, दिव्यांग पेंशन रोके जाने, दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन कराने, दिव्यांगजनों को नौकरी, रोजगार, आवास दिलाने, आधार कार्ड बनाने, आय प्रमाण पत्र दिव्यांग जनों की आमदनी के अनुसार बनाने, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चिरंजीवी को दिव्यांग बोर्ड में उपस्थित रहने व विभागों द्वारा भेजे गए प्रोफार्मा पर दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी कराने, दिव्यांग बोर्ड में अतिरिक्त लिपिक की तैनाती कराने, यू.डी.आई.डी. कार्ड बनवाने व इलाज हेतु आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने की मांग की गई।इस मौके पर अमरजीत सिंह जनसेवक ने कहा कि दिव्यांगजन की हर समस्या का समाधान करवाने के प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकलांग एसोसिएशन दिव्यांगजनों के लिए रचनात्मक कार्य कर रही है एसोसिएशन के हर संघर्ष में हम उनके साथ हैं।
विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि एसोसिएशन दिव्यांगजनों की हर समस्याओं के समाधान के लिए लम्बे समय से संघर्ष कर रही है। जिला प्रशासन समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहा था जिसकी वजह से पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक के माध्यम से समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जा रहा है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, तन्यमय श्रीवास्तव, अशोक कुमार, बैभव दीक्षित, गुड्डी दीक्षित, प्रेम कुमार तिवारी, अर्जुन कुमार, जितेन्द्र गुप्ता, अवतंस सिंह, संतोष विश्वकर्मा मौजूद रहे थे।