Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अलग-अलग थाना पुलिस ने दो लुटेरों को सामान सहित दबोचा

अलग-अलग थाना पुलिस ने दो लुटेरों को सामान सहित दबोचा

2017.07.11 01 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं को खुलासा करते हुई। दो अभियुक्तों को लूट का सामान व असलाहों सहित दबोच लिया गया। जिनके खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया। उक्त दोनो लूट की घटनाओं को खुलासा करते हुए वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डे ने बताया कि विगत 22 जून 2017 को थाना रसूलपुर क्षेत्र दुर्गा नगर के मोड पर नरेश कुमार जैन से तड़के एक्टिवा गाड़ी मोबाइल हजारों की लूट कर ली गयी थी। पुलिस कार्यवाही में उक्त घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त थाना रसूलपुर क्षेत्र कुम्हारोवाली गली मशरूरगंज निवासी मो0 तालिव उर्फ अट्टू पुत्र वारिस अली को मुखबिर की सूचना पर चैकिग के दौरान वकीलपुरा मण्डी के समीप से दबोच लिया गया। जिसके पास से लूट की सफेद स्कूटी यूपी 83 एई 4521 लूट बरामद नही हो सकी उसके दो अन्य साथी दानिश पुत्र बली मौहम्मद खरा मस्जिद के पास बतायी गयी। उक्त अभियुक्त से लूट का ओप्पो कम्पनी का मोबाइल बरामद कर लिया गया, साथ ही तमंचा तीन जिन्दा कारतूस भी मिले है। उक्त अभियुक्त के खिलाफ थाने में तीन अभियोग दर्ज है। पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीशचन्द्र, क्राइम ब्राच प्रभारी शैलेन्द्र सिंह उ0नि0 विजनसिंह का0 जय प्रकाश आदि लोग थे। वही थाना नगला सिन्घी के नगला काले निवासी अनुज कुमार पुत्र ओमवीर सिंह से विगत छः जुलाई 2017 को थाने में तहरीर दी कि चार जुलाई को उसकी गर्दन पर अज्ञात बाइक सवार लोगों ने तमंचा रखने के बाद उससे 35 हजार की नगदी, मोबाइल पैन कार्ड एक बैग लूट ले गये। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चैकिंग के दौरान बझेरा क्षेत्र से राजस्थान प्रान्त के जिला धौलपुर क्षेत्र राजाखेड़ा थाना गांव छीतापुर निवासी संजय पुत्र अन्तराम निषाद को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने लूट की नगदी में से बीस हजार रूपये सैमसंग कम्पनी के मोबाइल तमंचा कारतूस बरामद कर लिया। वही कार्यवाही के दौरान बब्लू उर्फ भडेरा पुत्र पंचमसिंह, विजयपाल उर्फ बैडू पुत्र रामनरेश भागने में सफल रहे। पकडा गया अभियुक्त अन्तर्राजीय गैग का सदस्य बताया गया जो कि शातिर किसम का है। जिसके खिलाफ थाना बसौनी आगरा में कई अभियोग दर्ज है। उक्त अभियुक्त कुछ ही दिनो पूर्व जेल से छूट कर आया था। घटना का मास्टर माइंड श्रीनिवास पुत्र रामस्वरूप् निवासी कौडरे का पुरा फतेहाबाद आगरा है जो कि लूट की घटनाओं को को कराने की सूचना देता था।श्रीनिवास के खिलाफ आधा दर्जन अभियोग दर्ज है। वही अभियुक्त ने बताया कि उसका साथ ढाई लाख रूपये लेकर वाजिदपुर से नगला काले जायेगा। अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवान की गयी है। अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में उ0नि0 राजकुमार, एचसीपी चोखेलाल, का0 रनवीर सिह का0 कन्ही राम आदि थे। एसएसपी द्वारा उक्त अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम को पांच हजार रूपये का इनाम दिया गया।