Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ‘आप’ कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव की तैयारी में जुटने का आहवान

‘आप’ कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव की तैयारी में जुटने का आहवान

कानपुरः जन सामना संवाददाता। आम आदमी पार्टी कानपुर के प्रवक्ता मदनलाल भाटिया ने एक प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को बहुत ही गंभीरता से ले रही है। रविवार को कानपुर में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह को आना था, अपरिहार्य कारणों से संजय सिंह का कार्यक्रम निरस्त हो गया। लेकिन कार्यकर्ताओं के समर्पण और आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार को दृष्टिगत रखते हुए संजय सिंह के स्थान पर आम आदमी पार्टी अयोध्या प्रांत के प्रभारी सूरज प्रधान रविवार को आए। सूरज प्रधान ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निर्देशित किया कि हर हालत में बहुत संख्या में स्थानीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताना है। इसीलिए अभी से मेहनत करें, जनता से संपर्क बनाए रखें और लोगों को आम आदमी पार्टी की कार्यशैली से अवगत कराते रहें, रतनलाल नगर में हुए कार्यक्रम में महापौर पद के दो (2) फॉर्म वितरित किए गए और लगभग 80 पार्षद प्रत्याशियों को फॉर्म उपलब्ध कराए गए।

जिन्हें एक सप्ताह में भरकर कानपुर कार्यालय के माध्यम से लखनऊ कार्यालय में भेजना है। आम आदमी पार्टी अयोध्या प्रांत के प्रभारी सूरज प्रधान ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की मदमस्त सरकार ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जितने भी सितम ढाए, जितने भी जुल्म करें, जितने भी फर्जी आरोप लगाए इन सब का डटकर मुकाबला करना है और आम जनता के बीच, अन्य राजनीतिक दलों और आम आदमी पार्टी के बीच के फर्क को दर्शाना है। तभी आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब की तरह उत्तर प्रदेश में भीआशातीत सफलता प्राप्त कर सकेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष उमेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केपी त्रिपाठी, सचिव प्रशांत शुक्ला, कानपुर देहात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष वीरेश यादव, प्रदेश प्रवक्ता संजीव निगम, बेटा लाल दिवाकर कानपुर यूथ विंग के अध्यक्ष आबिद अली गाजी, उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी भरत राज योगी उपस्थित रहे।