Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा सरकार रोजगार देती है, उजाड़ती नहींः सांसद

भाजपा सरकार रोजगार देती है, उजाड़ती नहींः सांसद

जन सामना संवाददाताः बागपत। अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में लाला लाजपत राय मार्केट के रेलवे के किरायेदारों एवं सहायक अभियंता शामली वीरेंद्र सिंह एवं थान सिंह, राज रतन के मध्य वार्ता कराने हेतु बागपत सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यपाल सिंह ने अधिकारियों से कहा कि आप लोग भारत सरकार की रोजगार प्रदान करने की नीति को सार्थक करते हुए किसी भी दुकानदार को उजाड़ने का कार्य न करें। उन्होंने दुकानदारों से कहा यह अलॉटमेंट से ज्यादा भूमि तुरंत खाली कर दे और अधिकारियों द्वारा पूर्व का बाकी किराया स्टीमेट बनाने पर 10 दिन के अंदर ड्राफ्ट द्वारा जमा करा दें। व्यापारी संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने डॉक्टर सतपाल सिंह को बताया कि लगभग 90 वर्षों से एसएस लाइट रेलवे ने यह भूमि 136 किरायेदारों को किराए पर दी थी। 1970 में नॉर्थन रेलवे ने पुनः अलॉट कर दी थी जिस पर उनके लगभग 200 परिवार रोजी-रोटी से अपने परिवार का लालन पालन कर रहे हैं। अधिकांश परिवारों के पास रोजगार का अन्य कोई साधन नहीं है। डॉक्टर सतपाल सिंह के निर्देशानुसार वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हम वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से क्षेत्रफल के हिसाब से किराया अवगत करा देंगे। उसके बाद व्यापारी जमा कर देंगे। डॉक्टर सतपाल सिंह ने कहा, किराया पुरानी दर से लिया जाए और भविष्य के लिए नई दर तय कर दी जाए। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर , पूर्व जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र राठी, डॉ विनोद कुमार चेयरमैन व अनेक भाजपा नेता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। व्यापारियों में प्रमुख रूप से संदीप गोयल, अतुल जिंदल, किशन कश्यप, पवन शर्मा, गुलाब सिंह, सलीम अहमद, बिल्लू सेन, प्रमोद जैन, राकेश गोयल, देवेंद्र मित्तल, मेहरदिन, रविंद्र जैन, मनोज आर्य, सुरेश जिंदल, हेमकांत आर्य, हमीद, अनिल गांधी सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे। सभी ने सर्वसम्मति से सभी निर्णयों की सहमति प्रदान की।