Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मैं पूरी ताकत के साथ व्यापारियों के साथ खड़ा नजर आऊंगाः प्रकाश द्विवेदी

मैं पूरी ताकत के साथ व्यापारियों के साथ खड़ा नजर आऊंगाः प्रकाश द्विवेदी

⇒ व्यापारियों ने राज्यमंत्री और सदर विधायक से लगाई गुहार, पड़ रहे छापों को रोकने की मांग
जन सामना ब्यूरो, बांदा। जिले में वाणिज्य कर विभाग द्वारा व्यापारियों के ऊपर पड़ रहे लगातार छापों के विरोध में शनिवार को जिला उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले सैकड़ों व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन राज्यमंत्री रामकेश निषाद और सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी को सौंपा। जिसमे व्यापारियों के हो रहे वाणिज्य कर विभाग द्वारा उत्पीड़न को रोकने की मांग की है।
उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संयुक्त सचिव चारु खरे ने जानकारी देते हुए बताया है कि वाणिज्यकर विभाग द्वारा लगातार दर्जनों गाडियों में पुलिस विभाग को साथ लेकर व्यापारियों में छापे के नाम पर भय और आतंक पैदा कर रहे है। जिससे व्यापारी भयभीत होकर अपनी दुकानों को बंद कर रहे है। जिसके कारण व्यापार में तो फर्क पड़ ही रहा है। इसके साथ ही आम जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्री खरे ने बताया है कि इस आतंक के कारण इंस्पेक्टर राज और भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिल रहा है। जिस लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ को सिंचाई राज्य मंत्री रामकेश निषाद और सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों के ऊपर किए जा रहे उत्पीड़न की जानकारी दी है। इसके अलावा राज्यमंत्री श्री निषाद ने समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रख अवगत कराने की बात कही। वही सदर विधायक ने व्यापारियों के साथ खड़े होने की बात कही है। इसके अलावा श्री द्विवेदी ने कहा है कि किसी भी अधिकारी को पार्टी को छवि खराब नही करने दी जाएगी। इस दौरान विष्णु गुप्ता, सत्यप्रकाश सर्राफ, कमलेश गुप्ता, शिवपूजन गुप्ता, सुमित सोनी, संतोष अनशनकारी सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।